रायपुर : आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले को लेकर जेल में बंद निलंबित आईपीएस जीपी सिंह जेल में भी मौज से हैं. बाहर का नजारा देखने के लिए जीपी सिंह प्रहरियों की मदद से जेल के टावर पर चढ़ गए (GP Singh was put in the watch tower) थे. जबकि वाच टावर पर बंदियों का जाना प्रतिबंधित है. जीपी सिंह के टावर में चढ़कर बाहर का नजारा लेने की जानकारी जैसे ही जेल प्रबंधन को लगी सभी के कान खड़े हो गए. इसके बाद जेल अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दो प्रहरियों के साथ जीपी सिंह के बैरक में तैनात एक अन्य प्रहरी को निलंबित (Three guards suspended from CCTV ) किया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई : जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल परिसर के अंदर चारों किनारों पर टावर लगे हैं, जहां प्रहरी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. ये एरिया बंदियों के लिए प्रतिबंधित है. लेकिन मुख्य प्रहरी केशव सिंह और मंगल सिंह ने जीपी सिंह को प्रतिबंधित एरिया में ले जाकर टावर की सैर कराई. यही नहीं जीपी सिंह ने इस दौरान इत्मिनान से शहर का नजारा भी लिया. ये वाक्या जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (Negligence in Raipur Jail) हो गया. कैमरे की मॉनिटरिंग करने वाले जेल स्टाफ ने आला अफसरों को इसकी जानकारी दी. बताया ये भी जा रहा है कि 10 मार्च को चुनाव के रिजल्ट वाले दिन जीपी सिंह टावर में ही थे और पंजाब इलेक्शन के नतीजे देखे.