रायपुर: नक्सली संगठन को जोरदार झटका लगा है. नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरजे की दक्षिण बस्तर के जंगल में अज्ञात बीमारी से मौत (Akki Raju Hargopal died) हो जाने की सूचना है. वह लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के दंडकारण्य में पुरानी बीमारी के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है. बस्तर IG सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P )ने कहा कि पुलिस को मौत की सूचना मिली है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. नक्सलियों की केंद्रीय समिति ने अक्की राजू की मौत की पुष्टि कर दी है.
बस्तर IG ने बताया था कि 'पुलिस के पास नक्सली की मौत की फोटो या वीडियो और किसी तरह का साक्ष्य नहीं है. इस वजह से अभी अक्की राजू हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरजे की मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती. अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है'.