रायपुर:छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि " जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान सोमवार सुबह भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदार गांव के पास सुबह सात बजे जब गश्ती दल जंगल से आगे बढ़ रहा था तभी घात लगाकर बैठे 40 से 45 नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की. जिसमें इनामी नक्सली मारा गया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. डीआरजी को नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में बड़ी सफलता मिली है. जिसमें डीवीसीएम रैंक का 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया.
सुकमा में एनकाउंटर में नक्सली ढेर:आईजी ने बताया " मृतक कैडर की पहचान नक्सलियों के डीवीसी सदस्य माडवी हडमा उर्फ सनकू के रूप में हुई है. नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. शव के साथ पिस्टल, भरमार बंदूक, विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली है. साल 2018 के बाद जिले में दूसरा डीवीसीएम रैंक का नक्सली मारा गया है. "