रायपुर\हैदराबाद:नवरात्रि शुरू हो चुकी है. हर कोई मां की भक्ति में डूब गया है. मान्यता है कि मां दुर्गा भजन कीर्तन मात्र से ही प्रसन्न हो जाती हैं. इसलिए ETV भारत आप तक मां के भजन और आरती आप तक पहुंचा रहा है. ताकि इस तरह मां की आराधना से उनकी कृपा तुरंत ही हम पर बरसने लगे.
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की आराधना करते हुए इन भजनों को खूब पसंद किया जाता है.
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिए... मैं आया... मैं आया
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...
- मैं बालक तू माता..
- भोर भयी दिन चढ़ गया मेरी अंबे...
- दुर्गा है मेरी मां...
- धरती गगन में होती है...
नवरात्र 2021: देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों को भाते हैं अलग-अलग भोग-प्रसाद, जानें
मां दुर्गा की आरती हिंदी में
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
तुमको निशिदिन ध्यावच, हरि ब्रह्मा शिवरी।।
ओम जय अम्बे गौरी।।
मांग सिंदूर विराजत, टीको जगमद को।
उज्जवल से दो नैना चन्द्रवदन नीको।।
ओम जय अम्बे गौरी।।
कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै।
रक्तपुष्प गल माला, कण्ठन पर साजै।।
ओम जय अम्बे गौरी।।
केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्परधारी।
सुर-नर-मुनि-जन सेवत, तिनके दुखहारी।।
ओम जय अम्बे गौरी
कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती
कोटिक चन्द्र दिवाकर, सम राजत ज्योति।।
ओम जय अम्बे गौरी।
शुंभ निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती।
धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती।।
ओम जय अम्बे गौरी।।
चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे।
मधु-कैटव दोउ मारे, सुर भयहीन करे।।
ओम जय अम्बे गौरी।।
ब्रम्हाणी, रुद्राणी, तुम कमला रानी।
आगम निगम बखानी, तुम शव पटरानी।।
ओम जय अम्बे गौरी।।
चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों।
बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू।।
ओम जय अम्बे गौरी।।