रायपुर:पिछले दो महीने से नवा रायपुर अटल नगर के किसान आंदोलन पर हैं. शुक्रवार को नया रायपुर विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद मोहम्मद अकबर ने किसानों की 6 मांगों को पूरा करने की बात कही लेकिन नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार मांग पूरा करने का भ्रम फैला रही है.
नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों के नेतृत्व कर रहे रूपन चंद्राकर ने कहा कि 'सरकार छह मांगे माने जाने का दावा कर रही हैं. लेकिन यह केवल जुमलेबाजी है. हम अपनी 8 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इनमें से सरकार की तरफ से सिर्फ तीन मांगों को ही माना गया है. वो भी आधी अधूरी है. सरकार लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं. नवा रायपुर में आंदोलनरत किसानों की मुख्य मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया है. सरकार की तरफ से तीन सदस्य मंत्रियों की समिति के साथ हुई तीन बैठकों में हर एक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई है. सरकार ने सिर्फ एक ही विषय पर सही तरह से पालन किया है. जिनमें नवा रायपुर में प्रभावितों को 70 प्रतिशत चबूतरा और गुमटी देने की बात मानी है. बाकी मांगे अधूरी है.
नवा रायपुर के आंदोलनकारी किसानों की अधिकांश मांगें सरकार ने मानी-मोहम्मद अकबर
चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जिन 6 मांगों को पूरा करने का भ्रम फैला रही है. उनमें से पांच मुद्दे तो साल 2013 में सशक्त समिति की 12वीं बैठक में लिए गए निर्णय है. जिस पर फैसला ना बीजेपी शासनकाल में हुआ और ना ही अब कांग्रेस शासन काल में हो रहा है. उन्हीं निर्णयों पर कई शर्ते लागूकर सरकार भ्रमित कर रही है. नवा रायपुर के मुख्य मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. तीन सदस्यीय कैबिनेट मंत्रियों की गठित कमेटी की प्रथम बैठक जो 29 जनवरी को हुई थी उसमें 8 मांगों को प्रस्तुत किया गया था.
नवा रायपुर में जारी रहेगा किसान आंदोलन
आंदोलनरत किसानों का कहना है कि ' सरकार गठन के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके आंदोलन में शामिल हुआ करते थे, लेकिन आज वे हमें भूल गए हैं. सरकार हमारा सारी मांगों को मान ले तो हम आंदोलन छोड़ देंगे. सरकार की ऐतिहासिक फैसले का सम्मान करेंगे. हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो यह आंदोलन निरंतर चलेगा. प्रदेश के सारे किसान प्रतिनिधि इस आंदोलन में शामिल होंगे. राष्ट्रीय नेताओं ने भी हमारे आंदोलन को समर्थन दिया है. वह भी हमारे आंदोलन में शामिल होंगे. सरकार हमारी मांगों पर गंभीर हो जाएं'.
नवा रायपुर किसान आंदोलन: मांगों पर बनी सहमति, कृषि मंत्री ने की आंदोलन खत्म करने की अपील
ये है आंदोलनरत किसानों की मांगे