रायपुर:कोरोना संक्रमण दर कम होने के बाद से लगातार खेलों को पूरे देश मे बढ़ावा दिया जा रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग खेलों के टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से 17 जून से 3 दिन की नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर के सरोना में किया जा रहा है. पूरे देश से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने जल्द रायपुर पहुंचेंगे.
रायपुर में 17 जून से रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप:भारतीय रोलर स्केटिंग संघ पिछले 21 सालों से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में छत्तीसगढ़ के बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है. 4 से 23 आयु वर्ग के करीब 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों को रोलर स्केटिंग खेलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप रायपुर के सरोना कृष्णा पब्लिक स्कूल में 17, 18, 19 जून को ऑर्गेनाइज किया गया है. यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय बैंड रोलर स्केटिंग रिंग में ऑर्गेनाइज किया गया है. 17 जून को रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सुबह 6:00 बजे से शुरू होगी.