छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर - रायपुर न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा पूरे देश में 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा मना रही है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लेने भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा सेवा दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ आ रहीं हैं.

Geetanjali Sharma to visit Raipur
राष्ट्रीय महिला मोर्चा सदस्य गीतांजलि शर्मा

By

Published : Sep 20, 2022, 7:16 AM IST

रायपुर: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार दोपहर 1 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी. रायपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगी. दोपहर 3 बजे ग्राम फरफीद में आंगनबाड़ी में बच्चों को फल और मिठाई वितरित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से भेंट करेंगी.

गीतांजलि शर्मा का छत्तीसगढ़ दौरा: गीतांजलि शर्मा शाम 5 बजे महिला स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद करने के बाद स्कूल परिसर में पौध रोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगी. शाम 7 बजे बिहान कार्यकर्ता समूह के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस रायपुर आएंगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन का रायपुर दौरा, दिनभर भाजपा प्रदेश कार्यालय में चलेगी बैठक

21 सितंबर का कार्यक्रम: महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा 21 सितंबर को सुबह 9 बजे महिला मोर्चा के साथ बैठक लेंगी. दोपहर 12:30 बजे राजिम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर बच्चों को फल एवं मिठाई वितरण करने के बाद ग्राम कोपरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी. गीतांजलि शर्मा स्वराज मिनी पीएचसी में जाएंगी और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए लोगों से संपर्क करेंगी. इसके गौठान परिसर में पौधरोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details