रायपुर: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार दोपहर 1 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी. रायपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगी. दोपहर 3 बजे ग्राम फरफीद में आंगनबाड़ी में बच्चों को फल और मिठाई वितरित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से भेंट करेंगी.
गीतांजलि शर्मा का छत्तीसगढ़ दौरा: गीतांजलि शर्मा शाम 5 बजे महिला स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद करने के बाद स्कूल परिसर में पौध रोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगी. शाम 7 बजे बिहान कार्यकर्ता समूह के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस रायपुर आएंगी.