छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर नेशनल लोक अदालत में रिकॉर्ड मामलों का निपटारा - नेशनल लोक अदालत

रायपुर में नेशनल लोक अदालत में लगभग 70 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई हुई. इस सुनवाई में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इसका आयोजन किया गया था.

National Lok Adalat organized in Raipur
रायपुर में नेशनल लोक अदालत

By

Published : Aug 13, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:24 PM IST

रायपुर: रायपुर में लोगों को सुलभ न्याय मिल सके इसके लिए समय-समय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल की वजह से बीच में थोड़ी रुकावट जरूर आई थी लेकिन उस समय नेशनल लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद नेशनल लोक अदालत का आयोजन ऑफलाइन होने लगा. पूरे प्रदेश के 23 जिलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो हुआ. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा जैसे जिलों के मामले शामिल थे. बात अगर रायपुर जिले की करें तो रायपुर जिले में लगभग 70 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई हुई.

रायपुर में नेशनल लोक अदालत
  • 79 हजार राजस्व के मामले का निराकरण किया गया
  • 26 हजार प्री लिटिगेशन के प्रकरण का निराकरण हुआ
  • 8100 न्यायालय में लंबित प्रकरण राजीनामा के माध्यम से पूरे किए गए

रायपुर में 70 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई:राजधानी के जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें पक्षकार और अधिवक्ताओं के द्वारा लोक अदालत के माध्यम से न्याय पाने के लिए लोग पहुंचें. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और उनके केसों का निपटारा भी हुआ.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान

नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को तिरंगा झंडा और पौधा निशुल्क बांटा गया:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया "आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस नेशनल लोक अदालत के आयोजन में पक्षकारों को एक तिरंगा झंडा और पौधे का वितरण भी निशुल्क किया गया. जिससे लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत हो.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details