रायपुर: रायपुर में लोगों को सुलभ न्याय मिल सके इसके लिए समय-समय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल की वजह से बीच में थोड़ी रुकावट जरूर आई थी लेकिन उस समय नेशनल लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद नेशनल लोक अदालत का आयोजन ऑफलाइन होने लगा. पूरे प्रदेश के 23 जिलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो हुआ. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा जैसे जिलों के मामले शामिल थे. बात अगर रायपुर जिले की करें तो रायपुर जिले में लगभग 70 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई हुई.
- 79 हजार राजस्व के मामले का निराकरण किया गया
- 26 हजार प्री लिटिगेशन के प्रकरण का निराकरण हुआ
- 8100 न्यायालय में लंबित प्रकरण राजीनामा के माध्यम से पूरे किए गए
रायपुर में 70 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई:राजधानी के जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें पक्षकार और अधिवक्ताओं के द्वारा लोक अदालत के माध्यम से न्याय पाने के लिए लोग पहुंचें. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और उनके केसों का निपटारा भी हुआ.