रायपुर\हैदराबाद:हर साल 24 जुलाई को चचेरे भाइयों के बीच प्यार और संबंधों को मजबूत बनाने के लिए नेशनल कजिन डे मनाया जाता है. घर में बच्चों की पहली दोस्ती अपने चचेरे भाई बहनों के साथ ही होती है. इसी दोस्ती और रिश्तों में मधुरता बरकरार रखने के लिए national cousins day 2022 मनाने की शुरुआत की गई.
राष्ट्रीय चचेरे भाई दिवस 2022 कैसें मनाएं:
नेशनल कजिन डे पर सभी चचेरे भाई बहन इकट्ठे होकर एक सेल्फी लें.
दूर रहने वाले चचेरे भाई बहनों को कॉल करें या वीडियो कॉलिंग से बात करें