रायपुर: राजधानी में एक और हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक युवक की लाठी डंडों और पाइप से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई (Murder in Raipur Changorabhatha) है. इस हमले में एक युवक घायल है. जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस वारदात को तीन सगे भाइयों ने अंजाम दिया है. देर रात हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इधर हत्या की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
क्या है मामला :दरअसल पूरा मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा (Changorabhatha of DD nagar police station area) का है. जहां बुधवार की देर रात इलाके के राजा ठाकुर नामक युवक की हत्या कर दी गई है. वारदात को इलाके के ही तीन भाइयों ने अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक रामअवतार साहू, रामु साहू और बितेश साहू का इलाके के ही दुर्गेश के साथ विवाद हो रहा था. इसी बीच मृतक राजा ठाकुर और सुनील साहू बीच बचाव करने पहुंचा.
तीन भाईयों ने की हत्या : इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर राजा ठाकुर और सुनील साहू पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर (Three brothers murdered in Changorabhatha) दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान राजा की मौत हो गई. पुलिस ने सुनील की रिपोर्ट पर तीनों भाइयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. हालांकि पुलिस ने देर रात ही आरोपी रामावतार साहू और रामु साहू को गिरफ्तार कर लिया. इसमें रामु साहू बोल सुन नहीं सकता है.
इस माह का 7 वां हत्या :राजधानी में अपराध कम होने का काम नहीं ले रहा है. आए दिन शहर में चोरी, लूट, और चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं. जून माह की बात की जाए तो बुधवार की देर रात हुई हत्या 7 वीं है. हाल में चलाए गए अभियान के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं कसाज सका है. शहर में हो रहे अपराध की वजह से लोग खौफजदा है.