रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच नगर निगम जोन के अनुसार जनसंख्या को देखते हुए मकानों के बाहर भवन नंबर लिखने का काम किया जा रहा है. जोन 5 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में हाउस नंबर लिखने का काम तकरीबन पूरा होने वाला है.
रायपुर: नगर निगम कर रहा सभी वार्डों में भवन नंबर लिखने का काम - रायपुर जोन 5
नगर निगम रायपुर लॉकडाउन के दौरान जोन 5 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में हाउस नंबर लिखने का काम कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है, राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान नगर निगम का अमला मकानों के बाहर भवन नंबर लिखने का काम कर रहा है. जोन 5 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में डीडी नगर, कंचन जंघा, डगनिया के सभी मकानों में नंबर लिखने का काम लगभग पूरा हो चुका है. निगम के कर्मचारी लगातार अपना काम कर रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से खुद को बचाकर अपना काम कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 36 मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. प्रदेश में अगर एक्टिव केस की बात करें तो अभी 2 हजार से ज्यादा है. वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 36 तक पहुंच गई है.