छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ननि आयुक्त सौरभ कुमार ने 2 अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस - सौरभ कुमार ने 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया

पेयजल में क्लोरीन की मात्रा कम पाए जाने और अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Municipal commissioner Saurabh Kumar issued 'show cause notice' to 2 officer
सौरभ कुमार ने जारी किया नोटिस

By

Published : Apr 20, 2020, 10:54 PM IST

रायपुर : 80 एमएलडी प्लांट में शुद्ध पेयजल में क्लोरीन की पर्याप्त मात्रा नहीं पाए जाने पर रायपुर के नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने सहायक अभियंता पीडी घृतलहरे और उप अभियंता योगेश यदु को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही 3 दिनों के अंदर जवाब भी मांगा है.

रायपुर में कोरोना वायरस और पीलिया की रोकथाम के लिए पीडी घृतलहरे और योगेश यदु की ड्यूटी 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सभी फिल्डर बैंड्स में लगाई गई थी, लेकिन दोनों अधिकारी बिना कारण बताए प्लांट में अनुपस्थित पाए गए, जबकि 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट में फिल्टर बैंड बदलने का काम चल रहा था, जो काफी महत्वपूर्ण था.

सौरभ कुमार 19 अप्रैल को दोपहर 4 बजे आकस्मिक रूप से 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां शुद्ध पेयजल में क्लोरीन की पर्याप्त मात्रा नहीं पाई गई. आयुक्त ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अगर तय की गई समय अवधि में जवाब नहीं मिलता है, तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details