छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: राउरकेला तक ही चलेगी मुंबई-हावड़ा ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली छत्रपति शिवाजी टर्मिनल हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन राउरकेला तक किया जाएगा. इसके आगे हावड़ा तक के लिए ट्रेन रद्द कर दी गई है. ये ट्रेन अपने निर्धारित समय पर राउरकेला से मुंबई के लिए वापस लौट जाएगी.

By

Published : Aug 2, 2020, 10:58 AM IST

train
ट्रेन

रायपुर:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन घोषित है. इस वजह से हवाई और रेल सेवा प्रभावित हुई है. राजधानी रायपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. वहीं रायपुर से पश्चिम बंगाल तक चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

पश्चिम बंगाल में 5,8,16,17,23,24 और 31 अगस्त तक पूर्णता लॉकडाउन है. इस वजह से इन दिनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़- मुंबई-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल राउरकेला तक जाएगी. ये ट्रेन वहीं से वापस मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. ये ट्रेन राउरकेला से हावड़ा के बीच रद्द कर दी गई है.

पढ़ें-रायपुर: अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, देखें नया शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा मुंबई स्पेशल 5 अगस्त 2020 को राउरकेला-हावड़ा स्टेशन के बीच रद्द रहेगी. 6 अगस्त 2020 को राउरकेला स्टेशन से 2.11 बजे अपने निर्धारित समय अनुसार मुंबई के लिए यहीं से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 02809 मुंबई-हावड़ा स्पेशल 14 और 21 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली ट्रेन राउरकेला में समाप्त कर दी जाएगी. राउरकेला और हावड़ा के मध्य रद्द रहेगी.

तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है.इस देखते हुए राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इस दौरान सभी परिवहन सेवाएं बंद रहेगी. रायपुर रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों की संख्या कम कर दी गई है. वहीं हावड़ा जाने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 9 हजार से पार हो चुके हैं. राज्य में मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है. संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी विभाग अपने स्तर पार कार्य कर रहे हैं. इसके मद्देनजर रायपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details