रायपुर :सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni) ने भूपेश बघेल की अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि "अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने यहां तक बोल डाला है कि अगर उनके हाथ में गन रहेगी तो वह आगे क्या-क्या करेंगे. विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़काने का काम कर रही है." वहीं सांसद सुनील सोनी ने कैलाश विजयवर्गीय के दिए गए बयान पर कन्नी काटते हुए कहा " मैंने उनके बयान को नहीं सुना है , मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता , मैं कुछ नहीं बता पाऊंगा."
कैलाश विजयवर्गीय के बयान से किनारा :भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Senior BJP leader Kailash Vijayvargiya) के दिए गए बयान को लेकर जब सांसद सुनील सोनी से प्रश्न किया गया तो सांसद सुनील सोनी ने कहा " मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है , मैं इस बारे में नहीं जानता , मैं इस पर कुछ कहना नहीं चाहता. " केंद्र सरकार भूपेश बघेल की तरह नहीं जो ऑनलाइन दारू बेचकर कोचिया पैदा कर रही.
अग्निपथ पर केंद्र की वाहवाही :देशभर में अग्निपथ योजना ( Agneepath Scheme of modi goverment) को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के सवाल पर सांसद सुनील सोनी ने कहा " अग्निपथ योजना देश में अनुशासित और देशभक्त युवाओं की फौज खड़ी करने की योजना है. लेकिन देश के कुछ ऐसे तत्व युवाओं को भ्रमित कर देश के करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. अग्निपथ की योजना सरकार ने देश के युवाओं के हित और उनके भविष्य को देखते हुए बनाइ है." सांसद सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा " केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के लिए काम कर रही है. भूपेश बघेल (cm Bhupesh Baghel) की तरह नहीं जो ऑनलाइन दारू बेचकर कोचिया पैदा कर रही है. योजनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने युवाओं के बीच भ्रम फैलाने का काम किया है और देश की संपत्ति को बर्बाद करने का काम किया है."