छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Rajya Sabha: सांसद सरोज पांडेय ने उठाया सेक्टर- 9 अस्पताल की व्यवस्था का मुद्दा - Saroj Pandey in Rajya Sabha

बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने राज्यसभा में भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल का मुद्दा उठाया है. उन्होंने अस्पताल में सुविधा बढ़ाए जाने की बात सरकार के सामने रखी है.

mp-saroj-pandey-raised-the-issue-of-bhilai-sector-9-hospital-in-rajya-sabha
सांसद सरोज पांडेय

By

Published : Mar 16, 2021, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर : राज्यसभा में सांसद सरोज पांडेय ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का मुद्दा उठाया. सांसद ने सेक्टर-9 अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और आधुनिक उपकरणों की कमी की बात सदन में रखी. उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में उचित दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है.

सांसद सरोज पांडेय

बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने राज्यसभा में भिलाई के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सुविधाओं का उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि 'ये अस्पताल भिलाई स्पात संयंत्र जो कि इस्पात मंत्रालय के अधीन आता है. पहले इस अस्पताल में हर तरह की सुविधा थी. इस संयंत्र में काम करने वाले वर्तमान और पूर्व कर्मचारी इस अस्पताल पर ही निर्भर थे. यहां सभी बीमारियों का इलाज आधुनिक पद्धति से और वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया जाता था, लेकिन ये खेद की बात है कि विगत कुछ दिनों से इसकी सुविधाओं में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. '

Rajya Sabha: सांसद फूलोदेवी नेताम ने उठाया केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के आवास का मुद्दा

सरोज पांडेय ने आगे कहा कि यहां अब कई गंभीर रोगों जैसे हृदय रोग के इलाज के लिए न तो कोई उपरकरण है और न ही कोई डॉक्टर मौजूद हैं. ऐसी ही स्थिति अन्य बीमारियों के लिए भी है. रिटायर्ड कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाने से उन्हें दूर किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने जाना पड़ता है. जो उनके लिए आर्थिक रुप से ही नहीं बल्कि अनावश्यक यात्रा का कष्ट भी उन्हें भोगना पड़ता है.'

सांसद ने भारत सरकार से इस ओर ध्यान देते हुए उचित दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details