सांसद सरोज पांडेय को हुआ कोरोना, दिल्ली एम्स में भर्ती
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सरोज को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.
सांसद सरोज पांडेय
By
Published : Apr 13, 2021, 12:40 PM IST
|
Updated : Apr 13, 2021, 1:05 PM IST
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोरोना संक्रमित हो गई हैं. भाजपा सांसद ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. सरोज दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और इलाज करा रही हैं. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी कोविड से पीड़ित हो गए हैं. सांसद ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष कोरोना से जंग लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो चुका है. सीएम भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुकी हैं.
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दिल्ली में भी कोरोना के हालात बिगड़ गए हैं. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. बीजेपी डेलीगेशन में पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल है. राज्यपाल उइके से प्रदेश में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा हुई.