भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं भी सील की जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं. सीएम ने कहा कि जरूरी होने पर कुछ जिलों में सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. इसलिए लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के उपाय अपनाने होंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार शाम 6 बजे गाड़ी में सवार होकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएंगे और अनाउंस कर मास्क पहनने की अपील करेंगे.
मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर लगेगी रोक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ की सीमाएं भी सील की जाएंगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं.
मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील
नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा संक्रमण
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरत महसूस होगी, वहां सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है. सरकार पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे रोजगार और काम धंधे बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही उपाय है. इसलिए लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.