रायपुर:कहते है कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. ये बात एक बार फिर साबित हुई है रायपुर के मोदहापारा में. 20 दिसंबर 2021 को राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया केंद्रीय जेल का कैदी फरार हो गया था. जिसे पांच महीने बाद मौदहापारा पुलिस की टीम ने सोमवार को फिर से पकड़ लिया है.
Raipur Crime News: रायपुर पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी पांच महीने बाद गिरफ्तार - मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर
raipur crime news: रायपुर की मोदहापारा पुलिस ने इलाज के लिए मेकाहारा ले गए फरार कैदी को पांच महीने बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
![Raipur Crime News: रायपुर पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी पांच महीने बाद गिरफ्तार Moudhapara police arrested absconding prisoner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15242000-thumbnail-3x2-img.jpg)
Coal smuggler arrested in Balrampur: बलरामपुर में कोयले की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर मोदहापारा पुलिस की कार्रवाई:मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि थाना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई में धारा 3(ए) आर.पी.(यू.पी.) एक्ट का विचाराधीन बंदी पी मोहन राव केन्द्रीय जेल रायपुर में कैद था. 20 दिसंबर 2021 को बंदी की तबीयत खराब होने के चलते अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आरोपी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. जिस पर बंदी पी. मोहन राव के खिलाफ थाना मौदहापारा में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया.