छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मां ने देहव्यापार के लिए आर्केस्ट्रा संचालक को सौंप दी बेटी - prostitution In Bhilai

भिलाई में एक सगी मां ने अपनी बेटी को देहव्यापार के धंधे में ढकेल दिया. मां ने खुद अपनी बेटी को बिहार के आर्केस्ट्रा संचालक को सौंप दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

mother-sold-her-daughter-to-orchestra-operator-for-prostitution-in-bhilai
आरोपी महिला

By

Published : Jul 16, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 9:22 AM IST

दुर्ग :भिलाई की छावनी पुलिस(Bhilai Cantonment Police) ने आर्केस्ट्रा की आड़ में देहव्यापार के कर नाबालिग लड़कियों को प्रदेश के बाहर भेजने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने इस व्यापार में अपनी बेटी को भी लगा दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ देह व्यापार को बढ़ावा देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मां पर बेटी को बेचने का आरोप

कुछ दिनों पहले बाल कल्याण समिति पटना बिहार छावनी ने क्षेत्र की 2 नाबालिगों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति दुर्ग को सौंपा था. पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक महिला ने जान-बूझकर नाबालिगों को पटना के विपिन बिहारी गिरी को सौंप दिया था. विपिन आर्केस्ट्रा पार्टी के नाम पर देह व्यापार का काम करता है. रेस्क्यू की गई नाबालिगों में एक ने खुद को महिला की सगी बेटी बताया. विपिन बिहारी गिरी पर नाबालिगों से अनाचार की रिपोर्ट नौबतपुर थाना में दर्ज की गई है.

राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो जगहों पर छापामार कार्रवाई में 14 गिरफ्तार

आर्केस्ट्रा में काम करने के बहाने जाती थी बिहार

आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लम्बे समय से विपिन बिहारी गिरी के आर्केस्ट्रा में काम करने के बहाने बिहार जाया करती थी. देहव्यापार के साथ मानव तस्करी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस को अभी कुछ सुराग नहीं मिला है. पुलिस इस मामले में जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी.

आरोपी विपिन बिहारी गिरी के पटना जेल में बंद होने की जानकारी मिली है. इस घटना के बाद पटना बिहार के बाल कल्याण समिति ने दोनों नाबालिगों को अपने अभिरक्षा में लेकर बाल कल्याण समिति दुर्ग को सौपा था. संबंधित मामले में आरोपी महिला के अलावा विपिन बिहारी गिरी को आरोपी बनाया गया है. जिसकी विधिवत गिरफ्तारी अलग से जांच उपरांत की जायेगी. संबंधित मामले में कुछ और लोगों के संलिप्त होने की बाते सामने आयी है. जिनकी गिरफ्तारी विवेचना के बाद की जा सकेगी. छावनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा दिया है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details