छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख से ज्यादा डोज, अभी और टीके की जरूरत

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी है. इस बीच 1 लाख से ज्यादा डोज प्रदेश को भेजे गए हैं. अभी राज्य को कुल 23 लाख वैक्सीन की डोज चाहिए.

1 lakh doses of corona vaccine reached Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कुल टीकाकरण

By

Published : Jul 12, 2021, 8:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी देखी जा रही है. जिससे वैक्सीनेशन का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अगर समय रहते कोविड वैक्सीन की ज्यादा खेप प्रदेश नहीं पहुंची तो वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो सकता है. इस बीच रायपुर में सोमवार को 1 लाख 27 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची.

छत्तीसगढ़ में जुलाई के महीने में कुल 23 लाख वैक्सीन की डोज पहुंचनी है. लेकिन अब तक मात्र 6 लाख 50 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची है. अगर समय रहते वैक्सीन की खेप नहीं पहुंची तो टीकाकरण की रफ्तार प्रभावित हो सकती है.


छत्तीसगढ़ को अब तक लगभग कोरोना वैक्सीन की 47 से ज्यादा खेप मिल चुकी है. (को-वैक्सीन, कोविशिल्ड, 18-45 तक के लोगों के लिए जो राज्य सरकार की तरफ से लगाया जा रहा था) इन सबको मिलाकर अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख वैक्सीन प्रदेश को मिल चुकी है.

छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक अब तक कुल 1 करोड़ 5 लाख 81 हजार वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. अगर 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों की बात की जाए तो कुल 30 लाख 74 हजार 257 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा है. जबकि 81 हजार 131 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. वैक्सीनेशन के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 85 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. जबकि 17 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है. अकेले रायपुर में 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details