छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में 9 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका - nine lakh people get corona vaccine

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. 9 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है.

More than 9 lakh people have been corona vaccinated
लोगों को लग रहा कोरोना का टीका

By

Published : Mar 16, 2021, 5:45 PM IST

रायपुर :देश में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. कई राज्यों के हालात बिगड़ने लगे हैं. कुछ जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. नागपुर, पुणे जैसे शहरों में कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. दूसरी तरफ पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 16 जनवरी से पूरे देश में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई. 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12 फरवरी से वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जा रहा है. 1 मार्च से पूरे देश में 60 से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों की वैक्सीन दी जा रही है.

कोरोना वैक्सीन की खेप
पूरे देश में अब तक 37 करोड़ 84 हजार 900 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है.
श्रेणी डोज
हेल्थ केयर वर्कर 19,40,900 करोड़
फ्रंटलाइन वर्कर 87,92,400 लाख
45+ के गंभीर बीमारी 16,63,900 लाख
60+ के बुजुर्ग 9,27,700 लाख
टोटल 37,84,900 करोड़

रायपुर: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची छत्तीसगढ़


दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को और 45 से 60 वर्ष के बीमार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 30 लाख ऐसे लोग हैं, जो इस उम्र में आते हैं. 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को अब तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा टीके लग चुके हैं. 45 से 60 वर्ष के बीमार व्यक्तियों की बात की जाए तो 48 हजार 189 लोगों को टीका लग चुका है.

श्रेणी टारगेट वैक्सीनेशन परसेंट
हेल्थ केयर वर्कर पहला डोज 2.57 लाख 2.29 लाख 89.6%
हेल्थ केयर वर्कर दूसरा डोज 2.57 लाख 1.14 लाख 54.9%
फ्रंटलाइन वर्कर पहला डोज 2.32 लाख 1.85 लाख 79.6%
फ्रंटलाइन वर्कर दूसरा डोज 2.32 लाख 29,932 12.84%


प्रदेश में टीकाकरण के लिए 2 हजार सेंटर बनाए गए हैं. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 900 से ज्यादा केंद्रों में टीके लगाए जा रहे हैं, जो आने वाले दिनों में 1200 से ऊपर हो जाएंगे.अप्रैल महीने में प्रदेश में 2000 वैक्सीन सेंटर बना दिए जाएंगे, जिससे लोग आसानी से सेंटर तक पहुंच पाए. प्रदेश में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. प्रदेश में अब तक कुल 12 लाख टीके आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details