मार्च महीने में अब तक मिल चुके हैं 3500 से ज्यादा मरीज
रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 543 कोरोना के मरीज मिले हैं. मार्च महीने की अगर बात करें तो अब तक 3 हजार 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
बाजार में बढ़ रही भीड़
By
Published : Mar 14, 2021, 7:09 PM IST
रायपुर :राजधानी के लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. मास्क का नाम मात्र उपयोग किया जा रहा है. दुकानों में रखा सैनिटाइजर भी अब केवल औपचारिकता बन गया है. यहीं वजह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फरवरी के मुकाबले मार्च में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है.
प्रदेश के सटे हुए राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ने से अब प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पड़ोसी राज्यों में नाइट कर्फ्यू और दोबारा लॉकडाउन तक की नौबत आ चुकी है. नागपुर में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है बावजूद इसके दोबारा संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.
शनिवार को प्रदेश में 543 कोरोना के मरीज मिले हैं. अब तक प्रदेश में 3 लाख 16 हजार 854 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 3 लाख 09 हजार 198 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 3 हजार 886 लोगों की अब तक प्रदेश में कोरोना से जान जा चुकी है. अभी प्रदेश में 3 हजार 770 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.