छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मार्च महीने में अब तक मिल चुके हैं 3500 से ज्यादा मरीज

रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 543 कोरोना के मरीज मिले हैं. मार्च महीने की अगर बात करें तो अब तक 3 हजार 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

more than 3500 patients found in month of March in chhattisgarh
बाजार में बढ़ रही भीड़

By

Published : Mar 14, 2021, 7:09 PM IST

रायपुर :राजधानी के लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. मास्क का नाम मात्र उपयोग किया जा रहा है. दुकानों में रखा सैनिटाइजर भी अब केवल औपचारिकता बन गया है. यहीं वजह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फरवरी के मुकाबले मार्च में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है.

प्रदेश के सटे हुए राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ने से अब प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पड़ोसी राज्यों में नाइट कर्फ्यू और दोबारा लॉकडाउन तक की नौबत आ चुकी है. नागपुर में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है बावजूद इसके दोबारा संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.

बाजार में बढ़ रही भीड़

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की संभावनाओं पर सीएम ने लगाया विराम

मार्च महीने में छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

महीना- मार्च, दिनांक पॉजिटिव मरीज कुल मौत
1 256 7
2 216 2
3 267 4
4 235 3
5 274 3
6 290 1
7 222 3
8 320 1
9 390 5
10 456 8
11 378 3
12 447 4
13 543 6

प्रदेश सभी जिलों में कोरोना एक्टिव केस की संख्या

जिला पॉजिटिव मरीज
बालोद 27
बलौदा बाजार 52
बलरामपुर 62
बस्तर 52
बेमेतरा 69
बीजापुर 7
बिलासपुर 187
दंतेवाड़ा 23
धमतरी 84
दुर्ग 891
गरियाबंद 24
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12
जांजगीर-चांपा 48
जशपुर 115
कवर्धा 33
कांकेर 38
कोंडागांव 10
कोरबा 93
कोरिया 103
महासमुंद 54
मुंगेली 18
नारायणपुर 2
रायगढ़ 67
रायपुर 1155
राजनांदगांव 225
सुकमा 2
सूरजपुर 134
सरगुजा 174


शनिवार को प्रदेश में 543 कोरोना के मरीज मिले हैं. अब तक प्रदेश में 3 लाख 16 हजार 854 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 3 लाख 09 हजार 198 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 3 हजार 886 लोगों की अब तक प्रदेश में कोरोना से जान जा चुकी है. अभी प्रदेश में 3 हजार 770 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details