छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक

Monsoon reaches Chhattisgarh: आखिरकार मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है. पहले आशंका जताई जा रही थी कि मानसून इस बार कुछ देरी कर सकता है. लेकिन गुरुवार को बस्तर में 2 घंटे हुई बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की पुष्टि हो गई है.

Monsoon reaches Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक

By

Published : Jun 17, 2022, 9:09 AM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 24 घंटे में बस्तर संभाग के साथ ही धमतरी, दुर्ग, बालोद और प्रदेश के लगभग 10 से 15 जिलों में बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. अमूमन बस्तर से होते हुए मानसून छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में प्रवेश करती है. इस बार भी गुरुवार को करीब 2 घंटे तक बस्तर में हुई ताबड़तोड़ बारिश से छत्तीसगढ़ में मानसून की घोषणा हो गयी है. किसानों को कई हद तक राहत मिली है. अब किसान भी खेत तैयार करने में जुट जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक

छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून:मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा (Meteorologist HP Chandra)ने बताया कि "15 जून को छत्तीसगढ़ में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई थी. इस बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून की पुष्टि की गई है. दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की स्थिति अच्छी बनी रह सकती है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. गरज चमक के साथ अंधड़ भी चल सकता है".

कहां गया मॉनसून अब तो आओ ना...

पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि:

  1. रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था.
  2. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.
  3. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था.
  4. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था.
  5. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.
  6. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.
  7. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी.
  8. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था.
  9. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक दी थी.
  10. साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details