बस्तर:छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 24 घंटे में बस्तर संभाग के साथ ही धमतरी, दुर्ग, बालोद और प्रदेश के लगभग 10 से 15 जिलों में बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. अमूमन बस्तर से होते हुए मानसून छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में प्रवेश करती है. इस बार भी गुरुवार को करीब 2 घंटे तक बस्तर में हुई ताबड़तोड़ बारिश से छत्तीसगढ़ में मानसून की घोषणा हो गयी है. किसानों को कई हद तक राहत मिली है. अब किसान भी खेत तैयार करने में जुट जाएंगे.
छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून:मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा (Meteorologist HP Chandra)ने बताया कि "15 जून को छत्तीसगढ़ में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई थी. इस बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून की पुष्टि की गई है. दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की स्थिति अच्छी बनी रह सकती है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. गरज चमक के साथ अंधड़ भी चल सकता है".
कहां गया मॉनसून अब तो आओ ना...