रायपुर: मानसून ने आखिरकार छत्तीसगढ़ में दस्तक दे ही दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को आगे बढ़ते हुए आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के साथ दक्षिण ओडिशा, बंगाल की खाड़ी की पश्चिम मध्य और उत्तरी क्षेत्र के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार सुबह जारी सूचना में मानसून की उत्तर सीमा के हरनाई, शोलापुर, रामगुंडम, जगदलपुर, गोपालपुर तक पहुंचने की बात कही गई है. इसके साथ ही एक द्रोणिका चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना है.
मौसम में बदलाव की वजह से तामपान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. मानसून के आगमन के साथ जगदलपुर में तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्यिसय दुर्ग में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के छिटपुट इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं रायपुर शहर में अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में बादल के छाए रहने और तापमान के 36 से 26 डिग्री के बीच बरकरार रहने की संभावना जताई है.