छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

झूमकर आया मानसून: छत्तीसगढ़ में पहली बारिश, बस्तर में जमकर बरसे बदरा - monsoon in chhattisgarh

मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है. रायपुर मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मानसून गुरुवार को आगे बढ़ते हुए आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के साथ दक्षिण ओडिशा, बंगाल की खाड़ी की पश्चिम मध्य और उत्तरी क्षेत्र के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है.

Monsoon reached Chhattisgarh Raipur Meteorological Department confirmed
छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून

By

Published : Jun 11, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST

रायपुर: मानसून ने आखिरकार छत्तीसगढ़ में दस्तक दे ही दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को आगे बढ़ते हुए आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के साथ दक्षिण ओडिशा, बंगाल की खाड़ी की पश्चिम मध्य और उत्तरी क्षेत्र के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार सुबह जारी सूचना में मानसून की उत्तर सीमा के हरनाई, शोलापुर, रामगुंडम, जगदलपुर, गोपालपुर तक पहुंचने की बात कही गई है. इसके साथ ही एक द्रोणिका चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना है.

छत्तीसगढ़ में पहली बारिश के साथ मानसून की दस्तक

मौसम में बदलाव की वजह से तामपान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. मानसून के आगमन के साथ जगदलपुर में तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्यिसय दुर्ग में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के छिटपुट इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं रायपुर शहर में अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में बादल के छाए रहने और तापमान के 36 से 26 डिग्री के बीच बरकरार रहने की संभावना जताई है.

पढ़ें- रायपुर: प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर सामान्य दिनों खुलेंगी दुकानें, एक दिन बंद रखने का नहीं है आदेश

छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक से लोगों में खुशी

बता दें कि इस साल मानसून समय से पहले ही 30 मई को केरल पहुंच गया. पिछले साल मानसून 8 दिन की देरी से केरल पहुंचा था. इधर दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को पार कर गोवा के साथ ही महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. मानसून ने दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा में भी दी दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इधर 11 जून को मानसून की उत्तरी सीमा का पश्चिमी सिरा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के सभी भागों को पार करते हुए तेलंगाना के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया. इसी के साथ मानसून ने गोवा, दक्षिणी कोंकण, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा में दस्तक दे दी.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details