रायपुर : गुरुवार को छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है मौसम विभाग का कहना है कि ''मानसून बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग में पहुंच गया (Monsoon rains will reach Bastar) है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस साल मानसून सामान्य होने की बात भी मौसम विभाग ने कही है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी बारिश का समय 1 जून से 30 सितंबर तक का होता है.''
बस्तर पहुंचा मॉनसून झमाझम होगी बारिश - How much is the rain forecast in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने दस्तक दे दी (Monsoon rains will reach Bastar) है. पूरे प्रदेश में अगले 48 घंटों में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-कहां गया मॉनसून अब तो आओ ना...
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि : रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा (How much is the rain forecast in Chhattisgarh) था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था .साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.