छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी बना छत्तीसगढ़ का 29वां जिला - मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

Mohla Manpur Ambagarh new district राजनांदगांव का वनांचल क्षेत्र मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ का 29वां जिला बन गया है. सीएम भूपेश बघेल ने नए जिले के जियोग्राफिकल मैप का अनावरण किया. 29th district of Chhattisgarh

Mohla Manpur Ambagarh new district
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी बना नया जिला

By

Published : Sep 2, 2022, 4:24 PM IST

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का शुभारंभ किया. सीएम ने नए जिले के भौगोलिक मानचित्र का भी अनावरण किया. इस मौके पर 106 करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपये के कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया. जिसमें 52 करोड़ 16 लाख 8 हजार रुपये के 42 कार्यों का भूमि पूजन, 54 करोड़ 11 लाख 87 हजार रुपये के 12 कार्मों का लोकार्पण शामिल है. इस अवसर पर सीएम ने 103 हितग्राहियों को 12 लाख 10 हजार रुपये की सामग्री भी बांटी. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री मोहम्मद अकबर सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.Mohla Manpur Ambagarh new district of Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details