रायपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख व सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत सितंबर में छत्तीसगढ़ दौरे(Mohan Bhagwat will come to Raipur) पर रहेंगे. राजधानी रायपुर में भागवत अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक राजधानी रायपुर में पहली बार आयोजित हो रही है. इस बैठक में डॉ. मोहन भागवत के साथ संघ परिवार के 37 आनुषांगिक संगठनों के 200 से ज्यादा अखिल भारतीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की आगामी कार्ययोजना पर मंथन होगा. यह बैठक 10 से 12 सितंबर तक एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम मानस भवन में होगी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर आएंगे :राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) कीइसबैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. उनके साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी तीन दिन तक रायपुर में रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि सभी पदाधिकारी 9 सितंबर तक रायपुर पहुंच जाएंगे. सभी के रहने की व्यवस्था जैनम मानस में ही होगी. आरएसएस के स्थानीय स्वयंसेवक, जो व्यवस्था में रहेंगे, उनके अलावा किसी और को भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी.