रायपुर:हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है. इस बार यह त्यौहार 31 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. इस बार गणेश चतुर्थी को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. गणेश भगवान को बच्चों का प्रिय भगवान भी माना जाता है. यही वजह है कि शहर के हर गली हर मोहल्ले में बड़ों से लेकर छोटे छोटे बच्चे भी गणेश भगवान को विराजते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में बच्चों में गणेश उत्सव का उत्साह खत्म होते हुए नजर आ रहा है. मोबाइल की आदत और पढ़ाई के बोझ ने कहीं ना कहीं तीज त्यौहार को लेकर बच्चों के उत्साह कम (mobile is keeping children away from festivals) कर दिया है. इस बारे में ईटीवी भारत ने कुछ पैरेंट्स, बच्चे और गणेश समिति के लोगों से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
मोबाइल की गिरफ्त में घिरते जा रहे बच्चे:अभिभावक संध्या शर्मा ने बताया "बच्चों में त्यौहारों को लेकर उत्साह धीरे धीरे कम होता जा रहा है. मोबाइल की आदत बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रही है. बच्चों की पढ़ाई मोबाइल पर हो रही है. मोबाइल में वह गेम भी खेल रहे हैं. दोस्त भी आजकल वह मोबाइल में ही बना रहे हैं. बच्चों के लिए मोबाइल उनकी दुनिया हो गई है.. पहले ऐसा रहता था कि त्यौहार के समय मार्केट चले गए कुछ खरीदारी कर लिए. अब ऐसा हो गया है कि बच्चे घर में बैठे रहते हैं. पैरेंट्स कुछ लाकर बच्चों को दे दो, तो ठीक है. नहीं तो वह अपने मोबाइल में लगे हुए हैं. हमारे समय में हम घरों में ही शंकर जी की मूर्ति बनाते थे. घर में गणेश भगवान को बैठाकर खुद उनकी पूजा करते थे. लेकिन अब बच्चों में यह एक्साइटमेंट कम हो गया है."
यह भी पढ़ें:झारखंड में सियासी संकट, झारखंड के विधायकों को लाया जाएगा छत्तीसगढ़
पढ़ाई का बोझ बच्चों को तीज त्यौहार से कर रहा दूर: अभिभावक धीरज दुबे ने बताया "बच्चों में पढ़ाई का बोझ भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. एक तो टीचर स्कूल में पढ़ाते हैं. जो सिलेबस छूट गया, उसको बच्चों को होमवर्क के लिए दे देते हैं. उसके बाद बच्चों के घर में पढ़ाई, ट्यूशन, मोबाइल से पढ़ाई, बच्चे इससे इतना बिजी हो गए हैं कि वह बाहर खेलना कूदना तक छोड़ चुके हैं. उनकी दुनिया मोबाइल में सिमट गई है. लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई छूटे ना इस वजह से बनी थी. लेकिन अब यह सुविधा धीर धीरे बच्चों में मोबाइल की आदत में बदलता जा रहा है. जो बच्चों के साथ साथ अभिभावकों के लिए भी काफी खतरनाक है."