रायपुरः दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शेरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना (Congress government targeted ) साधते हुए कहा है कि शेरों की रक्षा की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि शेरों की कितनी संख्या (how many lions) है, इसका सही पता-ठिकाना नहीं है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 19 शेर भी हैं कि नहीं, इसका पता-ठिकाना नहीं है. छत्तीसगढ़ में शेरों की संख्या (number of lions in chhattisgarh ) बढ़ सकती है.