बालोद/बिलासपुर/कोरबा/रायपुर/बस्तर :धान खरीदी से पहले ही बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां टोकन लेने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. धान बेचने की जल्दी में भगदड़ (Stampede at Paddy Procurement Center in Balod ) मच गई, जिसमें 17 महिलाएं कुचल गईं. इनमें तीन की हालत बेहद गंभीर है. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने एक ही दिन में 4 गांव के लोगों को बुला लिया था. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा. छोटे से गेट के सामने सैंकड़ों किसान देर रात से ही जुटने लगे थे. धान खरीदी में अब महज 2 दिन बचे हैं. ऐसे में केन्द्र पर टोकन के लिए किसानों की भारी भीड़ जुट गई. सुबह केन्द्र का गेट खुलते ही वहां भगदड़ मच गई.
ये महिलाएं हुईं घायल
भगदड़ में कई महिलाओं को गंभीर चोट आई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार सहित पुलिस की टीम पहुंची. जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चार गांवों के किसानों को एक साथ बुलाने वाले प्रबंधक ने कानून व्यवस्था संभालने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को पहले ही क्यों नहीं बुलाया था. इधर, इस भगदड़ में अनुसुइया बाई, शांति बाई निषाद, खेमिन बाई, मनभा बाई, सोना यादव माखन, रामेश्वरी सोरी, गनेशिया बाई, ललिता बाई, कमलेश्वरी केश्वरी, गंगा, रेखा साहू, मीरा मुलिया, कुंवर सिंह और नरबद बाई समेत अन्य महिलाएं घायल हुई हैं.
व्यवस्था तो दूर किसानों के बारदाने से कमाई करती है सरकार : रजनीश
इधर बिलासपुर के बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने धान खरीदी मामले पर कहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ में बारदाने की (Shortage of Gunny Bags in Chhattisgarh) कमी है, लेकिन सरकार व्यवस्था तो दूर उल्टे किसानों के बारदाने लेकर कमाई करती है. उनका पिछले वर्ष का पूरा पैसा दिये बिना ही फिर उनसे बारदाना लेने के आदेश जारी किया गया है. बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने किसानों की धान खरीदी करने की तैयारी तो कर ली है, लेकिन बारदाने की कमी से अब भी सरकार उबर नहीं पाई है.