रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हालात ये हैं कि अब पुलिस के नाम का खौफ भी बदमाशों में नहीं रहा. आम आदमियों के साथ ही पुलिस खुद इनका शिकार हो रही है. बीती रात बदमाशों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया. बदमाशों ने जवान के साथ ताबड़तोड़ मारपीट की. उसके सिर पर भी बॉटल से हमला किया और फरार हो गए. पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.
रायपुर में बदमाशों ने पुलिस जवान को पीटा (miscreants beat up police jawan in raipur )
पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को आरक्षक अपनी बहन के यहां दुर्गा पारा गया हुआ था. इसी बीच देर रात किसी बात को लेकर आरक्षक की मधु, चेतन, चंदन सहित 5 बदमाशों के साथ बहस हो गई. इसके बाद बदमाशों ने जवान पर हमला कर दिया. उसके साथ जमकर मारपीट की गई. जवान के सिर पर बॉटल से भी वार किया गया. घायल जवान हेमंत जगने पुलिस लाइन में पदस्थ है. पुलिस लाइन के आरआई का रीडर बताया जा रहा है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.