छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिटिया की शादी में देरी से परिवार वालों को होती है चिंता, जल्द पता चल जाएगा कब होगी "शादी": सिंहदेव

दिल्ली दौरे से लौटे टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. शैलेष पांडेय के निष्कासन पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये बात PCC के पास जाएगी. जहां गुणदोषों का परीक्षण करेंगे. छत्तीसगढ़ में CM बदलने के मुद्दे पर सिंहदेव ने कहा कि हाईकमान जो निर्णय लेगा, स्वाभाविक है कि वो कार्यरूप लेगा.

minister-ts-singhdeo-statement-on-the-decision-to-change-of-chief-minister-in-chhattisgarh
टीएस सिंहदेव

By

Published : Sep 25, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 11:22 AM IST

रायपुर:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) दिल्ली दौरे से शुक्रवार को रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने काफी दिनों बाद छत्तीसगढ़ में सीएम के बदलाव पर अपनी चुप्पी तोड़ी. सिंहदेव ने कहा कि 'जिस तरह बिटिया की शादी में देरी होने से लगा रहता है कि कब होगी शादी-कब होगी शादी. तो बस बहुत जल्द पता चल जाएगा कि कब होगी शादी'. सिंहदेव ने एक बार फिर दोहराया कि फैसला आलाकमान के पास सुरक्षित है.

टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर बोले सिंहदेव

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि' चुनाव जीतने के बाद जब छत्तीसगढ़ में सरकार बननी थी तो दो-तीन दिन में ही ऐसा लग रहा था कि कब निर्णय होगा. मुख्यमंत्री कब बनेंगे, कौतूहल रहता है. छत्तीसगढ़वासियों के और सभी के मन में स्वाभाविक है कौतूहल. सभी को लगता है कि कैसा होगा. सरकार कैसे चलेगी. लेकिन ये निर्णय आसान नहीं होगा. काफी बड़ा निर्णय है. हाईकमान बहुत सारी बातों का परीक्षण करता है उसके बाद होगा'.

एक बार फिर सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में सीएम के बदलाव (change of chief minister in Chhattisgarh) के फैसला हाईकमान के पास सुरक्षित होना बताया. ये उनका विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मैटर में कोई समय सीमा नहीं रहती है. ऐसे में व्यवहारिकता रहती है. अचानक हमने देखा कि पंजाब में निर्णय आ गया. पंजाब के हालात के कई कारण है. पंजाब में भी अचानक फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हाईकमान जो फैसला लेगा. वह मंजूर होगा.

शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बोले सिंहदेव, मामला पीसीसी के पास

'शैलेष पांडेय भावनात्मक व्यक्ति हैं'

बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक शैलेष पांडेय के निष्कासन (Shailesh Pandey expulsion) पर बयान दिया. सिंहदेव ने कहा कि हम सब कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति हैं. इस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं. हम सब आदर्शों पर चलने वाले व्यक्ति हैं. भावनाओं में आकर कुछ भी कह देते हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा मैटर पार्टी के अंदर की बात है. जहां तक कार्रवाई की बात है तो PCC के पास बात जाएगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भावनात्मक व्यक्ति हैं. मन की जो बातें रहती है वह कई बार सामने आ जाती है. फिर भी हमें सार्वजनिक जीवन में संयमित रहना चाहिए. हम जितना संयमित रहेंगे उतना अच्छा है.

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर FIR पर सिंहदेव ने कहा कि एक तरह से वे स्वास्थ्य विभाग की कमजोरी को ही ठीक करने गए थे. ये सिम्स प्रबंधन की कमी है. सिंहदेव ने इसे स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधन में लापरवाही बताया. सिंहदेव ने कहा कि सिम्स के डीन से इसकी जांच को लेकर कहा गया है.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के मुद्दे पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने उनके पास प्रस्ताव रखा है. राहुल गांधी इस पर विचार करेंगे.

पंडो जनजाति के मौतों के मामले पर सिंहदेव ने कहा कि 'मौतों के दो कारण हो सकते हैं. एक प्राकृतिक और दूसरी लापरवाही से मौतें होना. कुपोषण से मौतें होना सामने आ रहा है. ये प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है. छत्तीसगढ़ में कुपोषण की समस्या है जिस पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है.

दिल्ली दौरा निजी था-सिंहदेव

दिल्ली दौरे के टीएस सिंहदेव ने अपना निजी दौरा बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपनी बहन का जन्मदिन मनाने गया था. परिवार के साथ जन्मदिन मनाने का मौका मिला. दिल्ली दौरा अच्छा रहा.

Last Updated : Sep 25, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details