छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू की दो टूक, 'सड़कों की गुणवत्ता और समय सीमा में कोई समझौता नहीं' - लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क नेटवर्क का विस्तार हो रहा है. इसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एडीबी परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के पुनर्निमाण कार्य का भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रदेश के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा.

minister tamrdhawaj sahu
PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Oct 22, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 7:12 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एशियन विकास बैंक (एडीबी) परियोजना के के तहत स्वीकृत निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के पुनर्निमाण कार्य का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री सुगम सड़क नई योजना की गई शुरू
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क नेटवर्क का विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सड़के के विकास के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क नई योजना शुरू की गई है. इसके तहत प्रदेश के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा. योजना के तहत विधानसभावार राशि स्वीकृत की जा रही है. उन्होंने लटुवा पंचायत के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की घोषणा की.

पुराने सड़कों का होगा नवीनीकरण
मंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश में सुगम यातायात के लिए अब सभी सड़कें डबल लेन की बनेगी. सभी पुरानी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से पहुंच मार्ग का प्रस्ताव मांगा गया है. उनकी मांगों के आधार पर पहुंच मार्ग के लिए राशि का प्रावधान आगामी बजट में शामिल किया जाएगा. मंत्री साहू ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता और समय सीमा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. गुणवत्ताहीन कार्याें को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्याें की समीक्षा समय-समय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी करते हैं.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के बारे में बताते हुए कहा कि लगभग 30 किलोमीटर लंबी इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण 73 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. इससे संबंधित ठेकेदार को मई 2022 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें 28 किलोमीटर तक 7 मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क, साढ़े 5 किलोमीटर तक 10 मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क और 1.62 किलोमीटर लम्बी कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क में एक बड़ा पुल, 7 छोटे पुल और 50 पुलिया का निर्माण किया जाएगा. सड़क मार्ग पर स्थित गांवों में 9 बस शेल्टर और 27 सोलर लाइट का निर्माण किया जाएगा. चयनित नौ स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी प्रावधान किया गया है.

पढ़ें- रायपुर: लॉकडाउन खुलते ही राजधानी के निर्माण कार्यों का PWD मंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश



बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़कों की स्थिति सही करने को लेकर तत्पर दिखाई दे रही है. इससे पहले लॉकडाउन खुलते ही राजधानी के निर्माण कार्यों का PWD मंत्री ने निरीक्षण किया था. उन्होंने रायपुर में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था. उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री निवास और विधायक आवास के लिए प्रस्तावित स्थल का दौरा किया था. इस दौरान उनके साथ PWD समेत अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से चर्चा की थी और इन कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details