रायपुर:छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एशियन विकास बैंक (एडीबी) परियोजना के के तहत स्वीकृत निपनिया-लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग के पुनर्निमाण कार्य का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री सुगम सड़क नई योजना की गई शुरू
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क नेटवर्क का विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सड़के के विकास के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क नई योजना शुरू की गई है. इसके तहत प्रदेश के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा. योजना के तहत विधानसभावार राशि स्वीकृत की जा रही है. उन्होंने लटुवा पंचायत के सभी शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की घोषणा की.
पुराने सड़कों का होगा नवीनीकरण
मंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश में सुगम यातायात के लिए अब सभी सड़कें डबल लेन की बनेगी. सभी पुरानी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से पहुंच मार्ग का प्रस्ताव मांगा गया है. उनकी मांगों के आधार पर पहुंच मार्ग के लिए राशि का प्रावधान आगामी बजट में शामिल किया जाएगा. मंत्री साहू ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता और समय सीमा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. गुणवत्ताहीन कार्याें को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्याें की समीक्षा समय-समय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी करते हैं.