रायपुर: मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. चौबे ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो कहा, वो किया. प्रदेश के लोगों को सरकार पर विश्वास है, इसलिए छत्तीसगढ़ में नारा बन गया कि 'भूपेश है, तो भरोसा है.' उन्होंने कहा कि दो साल ये चर्चा होती है कि बात है 'अभिमान की, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की.' मंत्री ने कहा कि दो साल की सबसे बड़ी उपलब्धि छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान की है.
रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ का बाजार गुलजार रहा. किसानों के लिए चलाई जा रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ रविंद्र चौबे ने की. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार राज्य में किसानों को धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य दे रही है. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में पैसा पहुंचा रही है.
- सरकार ने प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 9000 करोड़ रुपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया है.
- जल कर के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ.
- बस्तर जिले के किसानों की 1764.61 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस
- सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरे और पक्के शेड बनाने के लिए स्वीकृति जारी की.
केंद्र ने मंगाया राजीव गांधी न्याय योजना का ड्राफ्ट
केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ की राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पूरा ड्राफ्ट मंगाया है. केंद्र सरकार भी जानना चाह रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार किस तरह से किसानों के हित में काम कर रही है.
केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध: चौबे