रायपुर: मंत्री मोहम्मद अकबर और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने मंगलवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों ने अटके विधेयकों को अनुमति देने का आग्रह किया है. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि "आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट का आदेश प्रदेश का ज्वलंत मुद्दा है. राज्यपाल को सारी स्थितियों से अवगत कराया गया है.'' मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि तमिलनाडु में 50% से अधिक आरक्षण हेडकाउंट पूरा नहीं होने की वजह से अटक गया था. यहां हेडकाउंट कर सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया जाएगा.
तमिलनाडु एकलौता ऐसा राज्य, जहां 69 प्रतिशत आरक्षण: मंत्री मोहम्मद अकबर ने यह भी कहा कि ''छत्तीसगढ़ में आरक्षण 32% ST, SC 12% और 14% OBC चलते आ रहा था. लेकिन हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया है. पूरे देश में तमिलनाडु ही एक ऐसा राज्य है, जहां 69 प्रतिशत आरक्षण है. इस मामले को लेकर भी कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह निर्देश है कि 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं हो सकता. कर्नाटक सरकार जब आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी, तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हेडकाउंट करवाया जाए और साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं. तब उनके द्वारा बढ़ाए गए आरक्षण को अनुमति मिल जाएगी.''