रायपुर:हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए. मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. लखमा ना सिर्फ झूला झूलते नजर आए बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान थिरकते भी नजर आए. (Lakhma targeted BJP on Hareli Tihar)
भूपेश बघेल को बधाई: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ''2 साल में कोरोना अब कम हुआ है. 2 साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर खरीदने का फैसला लिया था. हिंदुस्तान में यह पहला ऐसा राज्य है. 2 साल में गोबर खरीदी में सफलता मिलने के बाद अब गौमूत्र खरीदने की योजना शुरू की गई है.'' इसके लिए छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता की ओर से लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी.