छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

हरेली तिहार पर मंत्री कवासी लखमा ने कह दी बड़ी बात,''भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है'' - हरेली तिहार पर मंत्री कवासी लखमा

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर भी सियासी तीर चले. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर निशाना साधा है. लखमा ने कहा है कि ''भूपेश बघेल हिंदुस्तान की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है.''

Lakhma targeted BJP on Hareli Tihar
लखमा ने भाजपा पर निशाना साधा

By

Published : Jul 28, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 7:39 PM IST

रायपुर:हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए. मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. लखमा ना सिर्फ झूला झूलते नजर आए बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान थिरकते भी नजर आए. (Lakhma targeted BJP on Hareli Tihar)

लखमा ने भाजपा पर निशाना साधा

भूपेश बघेल को बधाई: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ''2 साल में कोरोना अब कम हुआ है. 2 साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर खरीदने का फैसला लिया था. हिंदुस्तान में यह पहला ऐसा राज्य है. 2 साल में गोबर खरीदी में सफलता मिलने के बाद अब गौमूत्र खरीदने की योजना शुरू की गई है.'' इसके लिए छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता की ओर से लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी.

गौमूत्र खरीदी योजना का प्रदेशवासियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा: सीएम बघेल

हिंदुस्तान की परंपरा को आगे बढ़ा रहे भूपेश बघेल: गाय को लेकर छत्तीसगढ़ में अभियान चलाया जा रहा है. यह कितना कारगर साबित होगा? इस सवाल के जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी वोट की राजनीति करती है. भूपेश बघेल हिंदुस्तान की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करता है तो भाजपा के पेट में दर्द होता है.''

Last Updated : Jul 28, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details