रायपुर:टाटीबंध चौक के पास बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने परिवार के साथ चक्काजाम किया. सभी मजदूर प्रशासन से घर जाने की मांग कर रहे थे. ये मजदूर महाराष्ट्र से रायपुर पहुंचे थे, जहां से सभी अलग-अलग जिलों के लिए रवाना होने वाले थे. खाना नहीं होने और रुपए खत्म हो जाने की वजह से ये सभी मजदूर रिंग रोड नंबर-2 पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे.
रायपुर: राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश, केस दर्ज
लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्य निकले मजदूर घर लौटने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में भी अन्य राज्यों से मजदूर पहुंच रहे हैं. ट्रेन, बस, हवाई जहाज और कुछ पैदल चलकर ही राज्य में पहुंचने लगे हैं. ऐसे में इन मजदूरों की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है और सरकारें इन प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले में भेजने की व्यवस्था कर भी रही हैं. इस दौरान महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ पहुंचे मजदूरों को टाटीबंध में ही छोड़ दिया गया. मजदूरों के पास न तो खाने के लिए राशन था और न ही घर जाने की कोई व्यवस्था. ऐसे में नाराज मजदूरों ने प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए टाटीबंध चौक पर प्रदर्शन किया.
पुलिस ने दी समझाइश
इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों के प्रदर्शन करने से रास्ता बाधित हो गया और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. सूचना मिलने पर टाटीबंध पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों को समझाने की कोशिश करने लगी. पुलिस प्रशासन ने सभी मजदूरों के नाश्ते और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की और उन्हें उनके जिलों में भेजने की बात कही. पुलिस की समझाइश के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन बंद कर दिया.