गुजरात से छत्तीसगढ़ आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई है. सभी यात्रियों को एक-एक उतारा जा रहा है. सभी की स्क्रिनिंग के बाद उन्हें बस के जरिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.
छत्तीसगढ़ पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल - Bilaspur junction
12:01 May 11
बिलासपुर पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल
11:11 May 11
बसों से गांव भेजे जाएंगे मजदूर
मजदूरों को रेलवे स्टेशन से बसों के द्वारा उनके गांव एवं जिलों में भेजा जाएगा. जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. बिलासपुर जिले के लोगों के लिये 60 बसों की व्यवस्था की गई है. आने वाले लोगों को सम्बन्धित क्षेत्र के बसों में बिठाने और उनकी रवानगी के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं. स्टेशन के बाहर दो 108-एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी.
11:09 May 11
208 श्रमिकों को लेकर आ रही है ट्रेन
गुजरात से एक हजार 208 श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लेकर यह ट्रेन आ रही है. यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, बीना, कटनी, पेन्ड्रा रोड से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी।. इस ट्रेन में मुंगेली जिले के 20, जांजगीर-चाम्पा जिले के 53 और दुर्ग जिले के 11 लोग भी शामिल हैं. जिला प्रशासन द्वारा हर बोगी में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर एक बार में अल्टरनेट चार बोगियों से यात्रियों को उतारा जाएगा. उतरने के पहले उन्हें हैंड सैनिटाइजर और मास्क दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन के हर गेट में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी जिनके द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग की जाएगी. स्टेशन के गेट नंबर दो से दूसरे जिलों के लोगों को स्टेशन से बाहर निकाला जाएगा.
11:06 May 11
उत्तर प्रदेश और बिहार से आएंगी ट्रेनें
विभिन्न राज्यों से 13 मई से छतीसगढ़ के श्रमिकों को लेकर ट्रेनें पहुंचनी शुरू होगी, 13, 15, 17 मई को लखनऊ से एक-एक ट्रेन और 16 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर से ट्रेन आने की संभावना है. हालांकि आज गुजरात से ट्रेन मजदूरों को लेकर निकल रही है.
10:15 May 11
छत्तीसगढ़ पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल
लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी मिलने के बाद आज पहली रेलगाड़ी बिलासपुर आएगी. अलग-अलग राज्यों से ये ट्रेन छत्तीसगढ़ के प्रवासियों को लेकर पहुंचेंगी. छत्तीसगढ़ की पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात से चलकर बिलासपुर पहुंचेगी. इसके लिए स्टेशन में पूरी तैयारी कर ली गई है. बिलासपुर पहुंचने के बाद सभी की पहले जांच होगी उसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी की जाएगी.