रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून आ गया है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. मौसम के इस बदलाव से अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट पॉजिटिव, होम क्वॉरेंटाइन
11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है और इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है. राजधानी सहित कई स्थानों पर मानसून प्रवेश करने के साथ ही कई जगहों पर बारिश हो रही है.राजधानी में हल्की धूप और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से मणिपुर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है इन मौसमी तंत्रों के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
राजधानी में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान
राजधानी में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया. राजधानी में कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.मानसून का असर राजधानी में साफ देखने मिल रहा है.