रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून के आते ही प्रदेश भर में हल्की बारिश शुरू हो गई है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग रायपुर ने मंगलवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में इस बार बादल जमकर बरस रहे हैं. मानसून सामान्य तिथि से एक सप्ताह पहले ही प्रदेश में दस्तक दे चुका है.
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1600 के पार
मौसम विभाग ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व मध्यप्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन पूर्व-पश्चिम दिशा में 22 डिग्री, उत्तर में 3.1 और 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से तटीय आंध्रप्रदेश तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
मानसून की प्रगति धीमी
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मानसून पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है, लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है. उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.
इन मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है, साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
समय से पहले आया मानसून
इस साल मानसून समय से केरल पहुंच गया. पिछले साल मानसून 8 दिन की देरी से केरल पहुंचा था. इधर दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को पार कर गोवा के साथ ही महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. मानसून ने दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा के साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी दस्तक दे दी है.