छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस्तर में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Meteorological Department Raipur

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Department Raipur) ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और उससे लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

Meteorological Department has issued a yellow alert in Chhattisgarh
बारिश की संभावना

By

Published : Jul 13, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 5:00 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर (rain in raipur) में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से रायपुर के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश (rain in south chhattisgarh) की संभावना जताई थी. प्रदेश के 6 जिलों में 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश (heavy rain) की संभावना बनी हुई है. आने वाले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

येलो अलर्ट

लालपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और उससे लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए इन जगहों में चेतावनी जारी की है.

दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका कच्छ से निम्न दाब के केंद्र तक दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

अब तक 352.3 मिमी बारिश

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 12 जुलाई तक 352.3 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 658.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 253.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है. प्रदेश में बोआई का काम शुरू हो गया है. लेकिन अभी भी प्रदेश के कई जिलों में ठीक से बारिश नहीं हो रही है जिससे किसान परेशान है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details