रायपुर : राजधानी रायपुर (rain in raipur) में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से रायपुर के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश (rain in south chhattisgarh) की संभावना जताई थी. प्रदेश के 6 जिलों में 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश (heavy rain) की संभावना बनी हुई है. आने वाले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
लालपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और उससे लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए इन जगहों में चेतावनी जारी की है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.