रायपुर: टिकरापारा के संतोषी नगर में पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी ने युवक को रास्ते में रोक उस पर कट्टे से फायर कर दिया. हमले के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रयागराज से खरीदा था कट्टा
रायपुर: टिकरापारा के संतोषी नगर में पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी ने युवक को रास्ते में रोक उस पर कट्टे से फायर कर दिया. हमले के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रयागराज से खरीदा था कट्टा
आरोपी सरफराज अंसारी ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा प्रयागराज से खरीदा था. मामला मंगलवार रात का है. आरोपी सरफराज अंसारी और प्रार्थी के बीच एक साल पहले भाड़े की रकम को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर टिकरापारा थाने में FIR भी दर्ज की गई थी. रंजीश को लेकर मंगलवार की रात 9:30 बजे आरोपी ने जावेद को रास्ते में रोका और उस पर कट्टे से फायर कर दिया. इस हमले में जावेद गंभीर रुप से घायल हो गया. जहां से उसे इलाज के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब वह खतरे से बाहर है.
बहन के घर से हुआ गिरफ्तार
इस वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपी सरफराज शहर से फरार हो गया. आरोपी की खोज करते हुए पुलिस भिलाई में उसकी बहन के घर पहुंची. बहन के घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कट्टा खरीदी करने की बात कबूली है. आरोपी से कट्टे समते 3 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.