रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौ-मूत्र खरीदी के पहलुओं का अध्ययन करने के लिए टेक्निकल कमेटी के गठन के निर्देश दिए (CM Bhupesh gave instructions for formation of technical committee ) हैं. इस कमेटी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और कामधेनु विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस कमेटी के गठन के बाद 15 दिनों में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
यह टेक्निकल कमेटी गौ मूत्र के संग्रहण, गौ-मूत्र की गुणवत्ता की टेस्टिंग, गौ-मूत्र से तैयार किए जाने वाले उत्पादों के बारे से में अपनी अनुशंसा देगी. बैठक में गौठानों में विकसित किए जाने वाले महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जानी है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल और उनसे तैयार किए जाने वाले उत्पादों के लिए पोटेंशियल मैपिंग का कार्य 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
रूरल इंडस्ट्रियल यूनिट स्थापित करने पर जोर :मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि हर विकासखण्ड में चार-चार रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की (Emphasis on setting up rural industrial units)जाए. जिसमें स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता का ध्यान विशेष रुप से रखा जाए. सीएम ने कहा कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोण्डागांव जिले में महुआ, इमली, तिखुर के साथ कई लघु वनोपजें होती है, वहां इनके प्रसंस्करण की इकाईयां स्थापित की जाएं.