रायपुरः छत्तीसगढ़ में भवन निर्माण अनुज्ञा की अनुमति (Building Permit) नहीं मिल पा रही है. सर्वर में दिक्कत (Server Problem) होने की वजह से वेबसाइट ओपेन (Website Open) नहीं हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश भर में मकान निर्माण (House Construction) का कार्य थम सा गया है.
निगम में पहले ऑफलाइन फॉर्म (Offline Form) जमा कर अनुमति मिल जाती थी. लंबी कतारों से राहत दिलाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process) शुरू की गई थी. इसकी जिम्मेदारी सुडा (Suda) ने एक प्राइवेट कंपनी (Private Company) को सौंपी है. बताया जा रहा है कि सर्वर का मेमोरी फुल होने की वजह से ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं हो पा रहे हैं. बीते एक सप्ताह से वेबसाइट ओपेन नहीं होने की वजह से लोगों को भवन निर्माण से लिए अनुमति नहीं मिल पा रहा है. विभागीय समस्याओं का खामयजा प्रदेश के लोग भुगत रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में नहीं पास हो पा रहा भवन निर्माण का नक्शा फीस जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही अनुमतिरायपुर के रहने वाले विवेक चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि हमारे द्वारा तकरीबन 15 दिन पहले भवन अनुज्ञा का ऑनलाइन प्रोसेज किया गया था. उस समय फीस वगैरह सारी चीजें जमा करवा ली गई. पूरे प्रोसेज पूरी होने के बाद उनके द्वारा कहा जा रहा है कि उनका डाटा सर्वर बंद (Data Server Shutdown) है. सारे काम हमारे रुके हुए हैं. प्रदेश भर के तमाम नगर निगमों यही स्थिति बनी हुई है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को लेकर सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि प्रक्रिया फिर से कब शुरू होगी? सर्वर बंद होने से हम निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं. यदि निर्माण कार्य करेंगे तो भवन निर्माण अधिकारी के द्वारा परेशान किया जाता है कि आप बिना परमिशन लिए मकान का निर्माण कैसे कर रहे हैं?
जिम्मेदारों पर होनी चाहिए कार्रवाई
सर्वर बंद होने के मामले को लेकर रायपुर के बिल्डर सुमित दास कहते हैं कि नगरीय प्रशासन के संबंधित लोगों की नैतिक जवाबदारी है. क्रियान्वयन शब्द का कार्य भली-भांति करें. यदि लोगों के छोटी-छोटी जरूरतों की चीजों पर बंदिश लगाएंगे तो मुझे लगता है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस कार्य में जो जवाबदार लोग हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि यह लोगों के रोजगार और कार्यों से संबंधित मामला है. यह अपने आप में घोर लापरवाही है.
Sims Medical College में भर्ती मरीज के परिजन खाना बनाने के लिए परेशान
मेमोरी के भर जाने के आ रही समस्या
इस मामले को लेकर सुडा के अधिकारियों से टेलीफोनिक संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद हमने दुर्ग और जगदलपुर के बिल्डिंग अफसर से टेलीफोनिक बात की. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि 1 सप्ताह से सर्वर में प्रॉब्लम है. शायद मेमोरी फुल होने की वजह से अभी काम नहीं हो पा रहा है. पूरे प्रदेश के लिए सुडा द्वारा एक ही सर्वर पर काम किया जाता है.
यह है प्रक्रिया
भवन अनुज्ञा लेने मकान मालिक को पहले अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. आर्किटेक्ट द्वारा बनाया मकान का नक्शा व निर्माण के दस्तावेज हाथ लगा कर मोबाइल नंबर भी अपलोड करना होता है. रजिस्ट्रेशन (Registration) के बाद फाइल की प्रगति रिपोर्ट खुद देखी जा सकती है. लेकिन 1 सप्ताह से सर्वर में प्रॉब्लम होने के चलते वेबसाइट (Website) पूरी तरह से बंद है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि सुडा कितनी जल्दी वेबसाइट को ठीक करवाती है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.