छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दपूम रेलवे के नागपुर रेल मंडल तिरोड़ा स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग कार्य, होगा कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित - Electronic Interlocking Commissioning

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल (Nagpur Railway Division) के तिरोड़ा स्टेशन पर राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग (Electronic Interlocking Commissioning) का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित (train operation affected) रहेगा.

Operation of many trains canceled due to repair work
मरम्मत कार्य की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

By

Published : Nov 12, 2021, 9:26 PM IST

रायपुरःदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

Medium Zoo का दर्जा प्राप्त कर चुके कानन जू में जानवरों की बढ़ती आबादी ने बढ़ायी प्रबंधन की मुसीबत

रद्द की जाने वाली गाडियां

  • दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को गोंदिया एवं इतवारी स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को इतवारी एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 29 एवं 30 नवंबर 2021 को गोंदिया एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को शालीमार एवं पोरबंदर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 00914 पार्सल स्पेशल रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details