छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गुड़ाखू फैक्ट्री हादसा: मजदूरों की मौत मामले में मुआवजे का ऐलान

रायपुर के गुड़ाखू फैक्ट्री (Sharma Gudakhu Factory) में मजदूरों की मौत के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने का ऐलान किया गया है. टंकी सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई थी.

management-announced-compensation-in-case-of-death-of-laborers-in-gudakhu-factory-accident-in-raipur
शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में हादसा

By

Published : Oct 30, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 12:51 PM IST

रायपुर: राजधानी के सदर बाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री (Sharma Gudakhu Factory) में हुए हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. 3 मजदूरों की मौत का मामले में फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा और नौकरी देने का ऐलान किया गया है. मृतकों के घर की बेटियों की शादी और पढ़ाई का खर्च भी कंपनी उठाएगी. बीते दिन फैक्ट्री में हादसे के दौरान 3 मजदूरों की मौत (Three dead in Sharma Gudakhu Factory )हो गई थी. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है.

शहर के सदर बाजार में शर्मा गुड़ाखु उद्योग में शुक्रवार को हादसा हो गया था. यहां टंकी सफाई के दौरान 3 मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गुड़ाखू मिक्सिंग करने वाली टंकी में तीन मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई. तीनों मजदूरों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया.

रायपुर के सदर बाजार में हादसा, टंकी सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

दोपहर तीन बजे के आस पास हुआ हादसा
कोतवाली सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया था कि, शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे गुड़ाखू इंडस्ट्रीज के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि, गुड़ाखू मिक्सिंग करने वाली टंकी में तीन मजदूर गिर गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने तीनों मजदूरों को गंभीर अवस्था में टंकी से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शाम को इलाज के दौरान तीनों मजदूरों की मौत हो गई.कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूरों के नाम पुरुषोत्तम साहू, नेतराम साहू और जोगेश्वर उइके हैं. तीनों मृतक मजदूर रायपुर के रहने वाले थे.

Last Updated : Oct 30, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details