रायपुर: राजधानी के सदर बाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री (Sharma Gudakhu Factory) में हुए हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. 3 मजदूरों की मौत का मामले में फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा और नौकरी देने का ऐलान किया गया है. मृतकों के घर की बेटियों की शादी और पढ़ाई का खर्च भी कंपनी उठाएगी. बीते दिन फैक्ट्री में हादसे के दौरान 3 मजदूरों की मौत (Three dead in Sharma Gudakhu Factory )हो गई थी. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है.
शहर के सदर बाजार में शर्मा गुड़ाखु उद्योग में शुक्रवार को हादसा हो गया था. यहां टंकी सफाई के दौरान 3 मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गुड़ाखू मिक्सिंग करने वाली टंकी में तीन मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई. तीनों मजदूरों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया.