आरंग/रायपुर:लॉकडाउन की वजह से पर्यावरण में पिछले कुछ समय से काफी सुधार आया है. वातावरण पहले से ज्यादा शुद्ध होने लगा है. जहां एक ओर शहरीकरण के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काट दिए जाते हैं, वहीं एक ऐसा भी युवक है जो धरती को हरा-भरा बनाने लिए पिछले कई साल से समर्पित होकर काम कर रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस पर हम आपको आरंग विकासखंड के रहने वाले एक ऐसे युवक की कहानी बता रहे हैं, जिसने पिछले 8 साल में 100 से ज्यादा पौधे न सिर्फ लगाए हैं, बल्कि उनकी देखभाल भी कर रहा है.
कांकेर: SSB जवानों को लेकर जा रहा वाहन पलटा, पांच घायल
आरंग विकासखंड के गांव नरहदा के रहने वाले चुम्मन लाल ने अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए गांव में पौधा रोपण शुरू किया. और देखते ही देखते महज कुछ साल में पूरे इलाके में हरियाली छा गई. स्कूल में ड्राइवर का काम कर रहा चुम्मन अपनी बचत से पौधों की दवाई, खाद आदि का इंतजाम करता है. चुम्मन ने 8 साल में गांव के तालाब के पास 100 से ज्यादा पौधे लगाए हैं जो अब वृक्ष बन गए हैं.