रायपुर:यह उरला थाना क्षेत्र का मामला है. सोमवार को बिरगांव स्थित एक कपड़े की दुकान में घुसकर वहां काम करने वाली युवति पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमला करने वाला आरोपी अमित साहू युवती का जीजा है. अमित की पत्नी अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर बीते कुछ दिनों से घर छोड़कर चली गई है. इसी बात से नाराज होकर अमित अपनी पत्नी की बहन के दुकान चला गया. वहां वह अपनी पत्नी के बारे में पूछने लगा. साली ने जानकारी नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि बीच बचाव करने पहुंची साली की सहेली पर भी चाकू से वार किया. Raipur crime news
यह भी पढ़ें:रायपुर रिंग रोड में मिला युवक का शव