छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Crime News: रायपुर में बढ़ गए मवेशियों के साथ दुष्कर्म के मामले - Rape of cattle in Raipur

man arrests for rape calf रायपुर में मवेशियों के साथ गलत काम करने के मामले बढ़ गए हैं. तीन दिन में ही मवेशियों के साथ दुष्कर्म की दो घटनाएं सामने आई है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. Rape of cattle in Raipur

man arrests for rape calf
रायपुर में मवेशी के साथ दुष्कर्म

By

Published : Oct 18, 2022, 1:14 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में शर्मशार करने वाली घटना सामने आई हैं. एक युवक ने बछड़े के साथ गलत काम किया है. डेयरी संचालक के बेटे ने सुबह सुबह युवक को देखा और चिल्लाया तो वह भाग निकला. आवाज सुनकर राहगीरों ने युवक को दबोचा हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 377 के तहत मामला दर्ज किया है. rape calf in azad chowk police staion area

क्या है मामला:मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है, जहां डेयरी संचालक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 4 बजे डेयरी में कुछ आवाजें आई. इसके बाद वह बाहर निकला और लाइट जलाकर देखा तो एक युवक नग्न अवस्था में था, जो बछड़े के साथ गलत काम कर रहा था. शोर मचाने में युवक भाग निकला. जिसे राहगीरों के साथ मिलकर दबोचा गया. पकड़ा गया आरोपी आजाद चौक थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. जिसका नाम मुन्ना भाई हैं. वह पौधे व गमले बेचने का काम करता है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मवेशी का पैर बांधकर गलत काम करने की कोशिश, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

दो दिन में दूसरा मामला:शहर में मवेशियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन पहले ही खमतराई थाने में भी एक आरोपी को राहगीरों ने रंगे हाथों दबोचा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरा मामला अब आजाद चौक थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. इस मामले में आजाद चौक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 377 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. मवेशी को मुलाहिजा के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details