रायपुर:राजधानी रायपुर में शर्मशार करने वाली घटना सामने आई हैं. एक युवक ने बछड़े के साथ गलत काम किया है. डेयरी संचालक के बेटे ने सुबह सुबह युवक को देखा और चिल्लाया तो वह भाग निकला. आवाज सुनकर राहगीरों ने युवक को दबोचा हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 377 के तहत मामला दर्ज किया है. rape calf in azad chowk police staion area
क्या है मामला:मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है, जहां डेयरी संचालक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 4 बजे डेयरी में कुछ आवाजें आई. इसके बाद वह बाहर निकला और लाइट जलाकर देखा तो एक युवक नग्न अवस्था में था, जो बछड़े के साथ गलत काम कर रहा था. शोर मचाने में युवक भाग निकला. जिसे राहगीरों के साथ मिलकर दबोचा गया. पकड़ा गया आरोपी आजाद चौक थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. जिसका नाम मुन्ना भाई हैं. वह पौधे व गमले बेचने का काम करता है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.