छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Happy Friendship Day 2021: फ्रेंडशिप-डे पर रूठे दोस्तों को ये मैसेज भेजकर मनाएं, उन्हें बताएं- कितने खास हैं आप ? - फ्रेंडशिप डे मैसेज 2021

अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल अगस्त माह का पहला रविवार एक तारीख को पड़ रहा है. अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर इन मैसेजों को भेजकर विश कर सकते हैं.

make-feel-happy-your-friends-on-friendship-day-2021-with-sending-these-messages
फ्रेंडशिप डे

By

Published : Aug 1, 2021, 8:35 AM IST

International Friendship Day 2021:जीवन में कुछ रिश्ते जन्म लेने से पहले ही निर्धारित हो जाते हैं और कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं. ऐसे ही रिश्तों को दोस्ती का रिश्ता कहा जाता है. यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे हम खुद अपने हिसाब से चुनते हैं. बचपन से लेकर स्कूल, ग्रेजुएशन और फिर वर्कप्लेस पर कोई न कोई शख्स हमें मिल जाता है, जो हमारे जैसा होता है, जो हमारे बारे में सोचता है, हमारे साथ लाइफ एंज्वॉय करता है और हमारी मदद करता है. ऐसे ही शख्स को दोस्त कहते हैं.

अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप-डे
दोस्ती एक ऐसा संसार होता है, जहां एक इंसान अपनी दिल की बात बयान कर सकता है. दोस्ती के रिश्ते में कोई मिलावट नहीं होती है और यह दिल के काफी करीब होता है. इसी दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त के महीने में पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2021) के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर अपने रिश्ते को और मजबूत करने के लिए और दोस्त के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए आप उसे ये मैसेज भेज सकते हैं.

International Friendship Day 2021: दोस्ती को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है फ्रेंडशिप-डे

1.दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का

दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का

यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है

दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

Happy Friendship Day 2021

2. दोस्त वो होता है

जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए

जब आप अकेले हों तो बात करे

जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने

और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए.

Happy Friendship Day 2021

3.दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाए

सफर नहीं जो कट जाए

ये तो वो अहसास है जिसके लिए

जीना भी कम पड़ जाए.

Happy Friendship Day 2021

4.दोस्ती कोई खोज नहीं होती

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.

Happy Friendship Day 2021

5.दोस्‍ती तो सिर्फ इत्तेफाक है

ये तो दिलों की मुलाकात है

दोस्‍ती नहीं देखती दिन है या रात है

ये तो डेरी मिल्‍क की मिठास

और पानी पूरी सा तीखा स्वाद है.

Happy Friendship Day 2021

6.भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है.

Happy Friendship Day 2021

7.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है

Happy Friendship Day 2021

8.वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो

वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021!

9.तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं

जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं

दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी

कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं.

10.कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा

न जाने कौन दोस्‍त कहां होगा

फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में

जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details